Search for:

15 अगस्त 2020 को देश के 74 वें स्वतंत्रा दिवस को भारत विकास परिषद् धनबाद उत्तर शाखा ने हर्सोल्लास के साथ (२ गज दूरी एवम् मास्क की सावधानी के साथ) सृजन शोध संस्थान, सहराज गांव, गोविंदपुर में संस्थान के सदस्यों, छेत्र के ग्रामीणों एवम् छात्रों साथ मनाया।


कार्यक्रम में श्री दीपक रुइया, श्री हरि रंजन सिंह, डॉक्टर नीरज सिंह, श्रीमती सुधा रुइया, श्रीमती मिथिलेश रानी, तेजस रुइया, कुमारी तान्या एवम् कुमारी तनिष्का ने सकारात्मक उपस्थिति कर सहयोग प्रदान किया।

भारत विकास परिषद् धनबाद उत्तर शाखा ने 15 अगस्त 2020 को देश के 74 वें स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर (कॉरोना काल के निर्देशों का पालन करते हुऐ) छात्र प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन सृजन शोध संस्थान, सहराज गांव, गोविंदपुर में किया।
इस कार्यक्रम मै संस्थान के 6 छात्रों (3 छात्र एवम् 3 छात्राओं) को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। इन सभी छात्रों ने कक्षा 10 में झारखंड बोर्ड से अपने स्कूल में 80 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त किए।
इस संस्थान के 43 छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा में भाग लिया एवम् सभी छात्र उत्तीर्ण हुए, जिसमें से 39 छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कि।
इस कार्यक्रम में श्री दीपक रुइया, श्री हरि रंजन सिंह, डॉक्टर नीरज सिंह, श्रीमती सुधा रुइया, श्रीमती मिथिलेश रानी, तेजस रुइया, कुमारी तान्या एवम् कुमारी तनिष्का ने शाखा कि तरफ से उपस्थिति दर्ज कराई।

भारत विकास परिषद् धनबाद उत्तर शाखा ने 15 अगस्त 2020 को देश के 74 वें स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम मै संस्थान के 15 अध्यापकों का वंदन किया गया एवम् उनको अंग वस्त्र व कलम प्रदान कर सम्मानित किया गया। संस्थान के 40 छात्रों का अभिनंदन किया गया एवम् उनको पुरस्कृत किया गया।


यह आयोजन सृजन शोध संस्थान, सहराज गांव, गोविंदपुर में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री दीपक रुइया, श्री हरि रंजन सिंह, डॉक्टर नीरज सिंह, श्रीमती सुधा रुइया, श्रीमती मिथिलेश रानी, तेजस रुइया, कुमारी तान्या एवम् कुमारी तनिष्का ने सकारात्मक उपस्थिति कर सहयोग प्रदान किया।