Search for:

Notification

BVP-VOB

Unlock your talent this lockdown ,
Be the “Voice of Bharat” of 2020 ,
मातृभूमि की बलिवेदी पर बलिदान हुए अमर शहीद जवानों के सम्मानार्थ आप अपनी आवाज़ [बालक,बालिकाओं की] भेज कर एकल गायन प्रतियोगिता के सहभागी बने।
सुनहरे अवसर का लाभ लेवे।
1) एकल गायन प्रतियोगिता मुख्यतः ३ भागों में आयोजित है, कनिष्ठ वर्ग, वरिष्ठ वर्ग एवम् विशेष / असामान्य बच्चों हेतु
२) कच्छा 8 तक कनिष्ठ, कच्छा 9 से 12 तक वरिष्ठ
३) किसी भी भाषा में देश भक्ति गीत अधिकतम 5 मिनटों का एकल विडियो बना कर निम्नलिखित facebook लिंक पर खुद से भेजे |

आप सभी से आग्रह है की संस्कार के इस पुनीत कार्य में बच्चों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करें

Upload Video>>>

Voice of Bharat Winner List

Prize Distribution

Participation certificate of students of Dhanbad Public School, Hirak branch , Dhanbad

Consolation prize to Miss Sana Sahid for Voice of Bharat 2020.

इस शुभ अवसर पर शाखा के श्री अतुल कुमार राय, श्री दीपक रुइया, श्रीमती मिथिलेश रानी, डॉक्टर नीरज सिंह, श्री एच आर सिंह, श्री तेजस रुइया, कुमारी तान्या के साथ साथ धनबाद के अन्य गणमान्य लोग श्री सोमनाथ पुर्थी,हेमा पुर्थी, बी के बजाज,उषा अजमानी ,जे पी नारायण,ए पी जय सिंह ,साधना सूद,नीरज सिंह भी उपस्थित थे।

भारत विकास परिषद की धनबाद उत्तर शाखा द्वारा आज दिनांक 26/09/2020 दिन शनिवार को पहला कदम स्कूल में विशेष बच्चो को पुरस्कृत किया गया। इन बच्चो ने भारत विकास परिषद् की ओर से आयोजित शहीद सैनिको को समर्पित वौइस् ऑफ़ भारत गायन प्रतियोगिता में भाग लिया था। यह गायन प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन आयोजित की गयी थी। प्रतियोगिता में शिव कुमार (दृस्टि बाधित ) को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया व शिवम् कुमार बर्णवाल को तृतीये पुरस्कार दे कर सम्मनित किया गया तथा अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। भारत विकास परिषद् के तरफ से इस मौके को और भी यादगार करने हेतु पौधारोपण भी किया गया। आज के इस खास मौके पर धनबाद उत्तर शाखा की तरफ से बच्चो एवम् कर्मचारियों को पैक्ड लंच फूड भी उपलब्ध कराए गए। 

Certificate of participation of students in Voice of Bharat 2020, handed over to Sri R K Mishra, Principal, At. Xavier’s International School.

राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनबाद के छात्रों के प्रशस्ति पत्र एवम् ट्रॉफी को विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रदान करते हुए श्री हरि रंजन सिंह। इन छात्रों ने Voice of Bharat कार्यक्रम में भाग लिया था।